728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- नगरीय निकाय चुनाव प्रभारीयों की बैठक का आयोजन.........

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

  भोपाल :-  नगरीय निकाय चुनाव प्रभारीयों की बैठक का आयोजन.........

आम आदमी पार्टी प्रदेश संयोजक पंकज सिंह द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों , जिला  नगरीय निकाय चुनाव प्रभारीयों की बैठक का आयोजन भोपाल आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष का चुनाव प्रभारियों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पहले चरण में सुबह 10:00 बजे पार्टी के मध्य प्रदेश कमेटी के सदस्यों की बैठक की गई जिसने चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई ।पंकज सिंह ने बताया पिछले 1 महीने में पूरे मध्यप्रदेश में 20000 कार्यकर्ताओं ने आदमी की निष्ठा पर  विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की ।बैठक में आगामी 15 फरवरी को महंगाई के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।वहीं 16 फरवरी से आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में प्रत्येक वार्ड में "वार्ड संवाद यात्रा" निकलेगी जिसमे पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे ।मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की आस लगाए हुए हैं उनका नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है चयनित शिक्षक संघ 2018 के हजारों शिक्षक अपनी पोस्टिंग के लिए आंदोलन कर रहे  हैं  सरकारी स्कूलों में ताले पड़े हुए हैं कोरोना के नाम से बच्चों के भविष्य पर खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार अपनी आम सभाओं को करने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सभाएं कर रही जिससे कोरोना नहीं फैल रहा सरकार की विभिन्न योजनाओं की  पोल खोलते हुए जनसंवाद यात्रा का आयोजन करेगी ।मध्य प्रदेश के दूसरे चरण की प्रत्याशी प्रक्रिया इसके साथ ही प्रारंभ हुई साथ ही प्रथम चरण के  प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी । प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने शिवराज को भ्रष्ट बताते हुए कहा की अपने आप को प्रदेश के मामा कहने वाले   शिवराज सिंह  भी मध्यप्रदेश में हो रहे महिला अपराध को रोक पाने में असमर्थ हैं । वहीं किसानों आर्थिक तंगी , फसल का सही दाम न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल जी ने  ने प्रत्येक कार्यकारणी सदस्य को आने काम के अलावा एक अन्य काम की जिम्मेदारी लेने की अपील की ।इस दौरान , प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मुकेश जायसवाल , प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत , मुकेश उपाध्याय , मनिक्षा तोमर ,  प्रदेश संगठन सचिव संदीप साहू, नरेश दांगी आशीष सिंघरा , बी पी नेमा , एस पी सिंह , हाशिम अली , मुन्ना सिंह , एम एस खान , रमाकांत पटेल , रीना सक्सेना , श्याम वर्मा , सुरेंद्र सिंह , हेमंत जोशी , पारस जैन, दलजीत सिंह सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी , सभी जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- नगरीय निकाय चुनाव प्रभारीयों की बैठक का आयोजन......... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com