सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- धूम धाम से मना भगवान आदिनाथ मोक्ष कल्याणक पर्व महावीर जिनालय बैरसिया में हुआ आदिनाथ विधान
बैरसिया।। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व नगर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन महावीर जिनालय जैन कॉलोनी में किया गया, जहां भक्तों द्वारा श्री आदिश्वर आदिनाथ भगवान की भक्तिमय पूजन की इससे पहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही, पात्रों के चयन के बाद भगवान आदिनाथ के महामस्ताभिषेक किया गया, शांतिधारा हुई हुआ विधान का आयोजनआदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व को पूरे देश मे मोक्ष दिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर महावीर जिनालय में श्री 1008 आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में अभिषेक उपरांत महा मांगलिक अनिष्ट निवारक, इष्ट प्रदायक विशापहार स्त्रोत विधान से अदीबाबा की महा पूजन की गई इस अवसर पर समस्त जैन समाज के श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment