MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई- लिखाई केअलावा बहुत सी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एवं प्रेरक ,ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया जाता है
कल्चरल फेस्ट संकेतिका वर्जन-2 कार्यक्रम में नवनिधहासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय ने ओवरऑलविजेता की ट्रॉफी जीतीकल्चरल फेस्ट संकेतिका वर्जन-2 कीप्रतिस्पर्धाओं मेंनवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय की छात्राओंने बढ़ चढ़कर भाग लिया व अपनी योग्यता एवं क्षमताके आधार पर विभिन्न रचनात्मक, कलात्मक वज्ञानवर्धक गतिविधियों में अनूठा प्रदर्शन किया| संतहिरदाराम कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई- लिखाई केअलावा बहुत सी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एवं प्रेरक ,ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया जाता हैजिससे छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है वउनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है| इसीसंदर्भ में दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट सांकेतिका वर्जन -2का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में कक्षा 11वीं,12वीं , यूजी व पीजी की छात्राओं के लिए विविधप्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं| कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालयकी कक्षा 11वीं की छात्रा कु. चाँदनी सावलानी ने प्रथमपुरस्कार प्राप्त किया | हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में कक्षा12वीं की छात्रा कु.निहारिका अवस्थी ने द्वितीय पुरस्कारप्राप्त किया इसी श्रंखला में स्टार्टअप में कु.वंशिकाशेवानी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया| डिजिटल स्टोरीमेकिंग में विद्यालय की छात्रा कु.कंचन दीक्षित ने प्रथमपुरस्कार प्राप्त किया| इसी तारतम्य में स्केरी डांसप्रतियोगिता में नवनिध विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीयपुरस्कार प्राप्त किया ग्लोइंग स्टार नामक डांस ग्रुप मेंविद्यालय की कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राएँ कु.कृतिका कश्यप, कु. पल्लवी राजक ,कु.सौम्या शर्मा ,कु.खुशी डाबी ,कु.रितुल जोशी ,कु. रितिका गुप्ता,कु.भाविका शेवानी, एवं कु.नैना बेलानी ने अद्भुत नृत्यकी प्रस्तुति दी| छात्राओं की लगन, उत्साह व प्रयत्नों के परिणाम स्वरूपओवरऑल विजेता की ट्रॉफी भी नवनिध हासोमललखानी पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुई| इस अवसर पर संस्था के प्रेरणा पुंज व मार्गदर्शक श्रद्धेयसिद्ध भाऊ, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी ,विद्यालय की प्राचार्य अमृतामोटवानी, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डालिमा पारवानी एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं नेछात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए ,सभीको जीत की बधाई देते हुए सदैव आगे बढ़ने हेतु प्रेरितकिया|
0 Comments:
Post a Comment