728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- 42 ग्रामो के हर घर पहुँचेगा जल विधायक विष्णु खत्री ने किया शिलान्यास।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :- 42 ग्रामो के हर घर पहुँचेगा जल विधायक विष्णु खत्री ने किया शिलान्यास।


बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया जनपद पंचायत प्रांगण में हर घर नल से जल मिशन योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा किया गया इस मिशन के तहत भोपाल जिले के बैरसिया एवं फंदा ब्लॉक के करीब 42 ग्रामों में नल जल योजना घर-घर पहुंचाई जाएगी।योजना की लागत करीब 15.51 करोड़ है जिसके माध्यम से 42 ग्रामों में 6335 घरेलू नल कनेक्शनों के माध्यम से 318 91 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिसके बाद विधायक खत्री ब्लाक स्थित हनुमान मंदिर पहुँचे और दर्शन कर ब्लाक मंदिर प्रांगण में बने अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण किया है कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक भक्तपाल सिहं राठोर,ग्रामीण अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई,उपाध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर,मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा,सहित ग्राम सरपंच, सचिव, एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- 42 ग्रामो के हर घर पहुँचेगा जल विधायक विष्णु खत्री ने किया शिलान्यास। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com