MANOJ SHARMA MO-8109307435
श्रीराम मंदिर निर्माण रूपी यज्ञ में सबकी आहुति जरूरी, समर्पण अभियान से जुड़े और जोड़े- रामेश्वर दिग्विजय सिंह आज़ाद भारत के जिन्ना, श्रीराम मंदिर विरोधी जमात जमा करने में जुटे - रामेश्वर लाखों श्रीराम भक्तों के बलिदान करोड़ो श्रीराम भक्तों की भावना के अनुरूप अयोध्या जी मे प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जो आस्था के साथ साथ करोड़ो हिंदुओ के स्वाभिमान का भी प्रतीक है । अयोध्या जी में श्रीराम का मंदिर बने ओर भव्य मंदिर बने इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद के साथ साथ संत समाज सहित लाखो कार्य सेवकों ने अपना बलिदान दिया है । आज जब अयोध्या जी मे श्रीराम का मंदिर बन रहा है इस मंदिर निर्माण रूपी यज्ञ में हम सभी को अपनी आहुति देनी है । निधि समर्पण अभियान के माध्यम से अयोध्या जी मे बन रहे भव्य मंदिर निर्माण में अपना और अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य से निधि समर्पण अवश्य करें एवं इस अभियान से स्वयं जुड़े और अन्य को जोड़े । यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को होशंगाबाद रोड स्थित कॉलोनियों में विकास कार्यो के भूमि पूजन के दौरान नागरिक बंधुओ को संबोधित करते हुए कही । ज्ञात हो कि शर्मा ने रविवार को मक्सी-सहारा स्टेट-इंडस टाउन के फेस 1,2,3,4,5 के पार्को के भूमि पूजन करने पहुँचे थे । लगभग 1.5 करोड़ की राशि से यह सभी विकास कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा कराएं जाएंगे ।
दिग्विजय सिंह आज़ाद भारत के जिन्ना, श्रीराम मंदिर विरोधी जमात जमा करने में जुटे - रामे का भूमि पूजन करने पहुँचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इंडस टाउन में नागरिक बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह लगातार श्रीराम मंदिर निर्माण में व्यवधान डालने में जुटे है । श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन मुहूर्त समर्पण अभियान पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले दिग्विजय सिंह लगातार हिंदुओ का अपमान कर रहे है। जो काम पाकिस्तान करता था उसी तरह दिग्विजय सिंह आज़ाद भारत के जिन्ना बनकर हिन्दू धर्म को लज्जित करने के लिए जमात को जुटा रहे है । शर्मा ने कहा कि यह वही लोग है जो 6 दिसम्बर को छाती पीटने वाले है श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले है । आज जब लाखों कार सेवको के बलिदान के फलस्वरूप जब अयोध्या जी मे श्रीराम मंदिर निर्माण हो रहा है यह मंदिर निर्माण में किसी न किसी तरह व्यवधान डालना चाहते है । शर्मा ने कहा कि जब हम 2 थे तब इनसे नही डरे आज तो सवाल ही पैदा नही होता । अयोध्या जी मे श्रीराम का मंदिर बनेगा और ठाट से बनेगा । 2 करोड़ से सागर ग्रुप बनाएगा कटारा का मुक्तिधाम रविवार को कटारा होशंगाबाद रोड के दौरे पर पहुँचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कटारा गौरीशंकर परिसर बीडीए के सामने निर्माणधीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने नागरिक बंधुओ को बताया कि उद्यान से सटे मुक्तिधाम का निर्माण सागर ग्रुप श्री संजीव अग्रवाल के द्वारा कराया जाएगा । प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने मुक्तिधाम निर्माण के लिए निरीक्षण के दौरान उपस्थित संजीव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया ।
0 Comments:
Post a Comment