AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा मैं बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार....
नव युवक सभा द्वारा संचालित अनंदराम टी शाहानी कन्या उ मा विद्यालय एंव सिंधु माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर आये अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी को माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर पूजा की गई तत्पष्चात् संस्था के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी ने सभागार में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए मां सरस्वती से वरदान प्राप्त करने का है। मां सरस्वती के वरदान से लोग उच्च पदों पर आसीन होते हैं। हमें भी मां सरस्वती की वंदना कर अच्छे जीवन की कामना करनी चाहिए। आज के दिन पीली वस्तुओं एंव पीले वस्त्रों का विषेष महत्व है।संस्था के महासचिव राजेष हिंगोरानी जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पीला तिलक लगाने के विषेष महत्व को समझाया। साथ ही विद्यार्थियों को कहा कि अपने गुरूजनों को तिलक लगाकर एंव उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान व्यक्त करें। ऋतुओं का महत्व बताते हुए कहा कि बसंत ऋतृओं का राजा है इसमें समस्त प्रकृति यौवन धारण करती है और सरसों के पीले फूलों से आच्छादित हो जाती है। आज के दिन भगवान शंकर एंव सूर्य की आराधना करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा का महत्व समझा एंव इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री ज्योति चैहान ने इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रषासिका विमला हिंगोरानी, के.टी.शाहानी के प्राचार्य हरीओम शर्मा, उपप्राचार्य जगदीष मेहरचंदानी, प्रधानाध्यापिका प्रिया धर्मदासानी, विद्यालय के छात्र-छात्राऐं एंव षिक्षकगण उपस्थित हुए।
0 Comments:
Post a Comment