MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- हुजूर एनएसयूआई द्वारा पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
भोपाल -: आज चंचल चौराहा बैरागढ़ पर एनएसयूआई हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा के नेतृत्व में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | एनएसयूआई अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने सभी को संबोधित करते कर कहां की आज ही के दिन 2 वर्ष पूर्व देश के नागरिकों को आहत् करने वाली यह घटना घटित हुई थी जिसमें हमारे देश के 40 जवान सैनिक शहीद हुए थे हम उनको याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की |इस मौके पर पार्षद अशोक मारण महेश गुरवाणी एनएसयूआई मेडिकल विंग प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार किशोर साधवानी राम भैया आत्माराम सूर्यवंशी रोहित मिश्रा राजेश लीलानी लोकेश साहू राहुल राजपूत आनंद अंकित नागर जिला अध्यक्ष IT आकाश जागीरदार ब्लॉक अध्यक्ष अमित लबाना अध्यक्ष सेवादल संदीप विश्वकर्मा भव्य सक्सेना आकृत राजपूत ऊबेद जुबेर शमशेर गणेश डाबी और सभी कार्यकर्ताओं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की !!
भवदीय
*सोहन मेवाड़ा*
अध्यक्ष हुजूर विधानसभा एनएसयूआई
मो. 9993003409
0 Comments:
Post a Comment