सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन।
बैरसिया में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्रथम इनाम 1 लाख रुपए ट्राफी और द्वतीय इनाम 41 हजार रुपए ट्राफी।विजेता टीम अभिमन्यु हैप्पी क्लब और उपविजेता टीम तनिष्क इलेवन रही।बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में विगत 4 वर्षों से टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन माँ कालका बाल्मिकी ग्रुप बैरसिया के तत्वधान में होता रहा है इसी कड़ी में राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन नगर के दशहरा मैदान में हुआ जिसमें बैरसिया में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार फाईनल मैच में जीतने वाली अभिमन्यु हैप्पी क्लब को प्रथम पुरुष्कार के रूप में एक लाख रुपए की राशी और ट्राफी कुलदीप सिंह राठौर के द्वारा दी गई और द्वतीय पुरुस्कार के रूप में 41 हजार रुपए और ट्राफी दी गई टूर्नामेंट का फाईनल मैच अभिमन्यु हैप्पी क्लब और तनिष्क इलेवन के बीच खेला गया जिसमें अभिमन्यु हैप्पी क्लब बैरसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तनिष्क इलेवन 38 रनों पर ऑल आउट हो गई इस तरह से अभिमन्यु हैप्पी क्लब ने फाईनल मैच जीत लिया टूर्नामेन्ट समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौर,पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अवनीश भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजमल गुप्ता,समाजसेवी दीपक दुबे,कुलदीप सिंह राठौर (रानू बना)मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा,रवि करोसिया,पूर्व पार्षद राजू धाकड़,पूर्व पाषर्द चंचल खत्री,राजू बघेल,चंदन गुप्ता,अशोक कुमार घेंघट,दशरथ घेंघट,लक्ष्मी नारायण घेंघट,कॉमेंट्री महेश शाक्य सहित सभी अतिथियों का आयोजक समिति ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया वही सभी अतिथियों ने भी विजेता उपविजेता टीम को शुभकामनाए प्रेसित की है कार्यक्रम के अवसर पर हजारो खेल प्रेमी मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment