728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- नगर पालिका परिषद बेरसिया के द्वारा कोशल प्रशिक्षण का आयोजन।

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :-  नगर पालिका परिषद बेरसिया के द्वारा  कोशल प्रशिक्षण का आयोजन। 


 बैरसिया।। मंगलवार को नगर पालिका परिषद बैरसिया के द्वारा कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अंबेडकर पार्क बैरसिया में आयोजित किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद बेरसिया के द्वारा पीएम  स्टीट वेडर्स आत्मनिर्भर पी.एम स्वनिधी  योजना के तहत शहर के पंजीकृत स्ट्रीट वेडर्स को भी डिजिटल के संबंध में अंबेडकर पार्क के सभाकक्ष मैं आई सी आई सी आई बैंक के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी एवं शिक्षण प्रदान किया गया साथ ही दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नवगठित स्व. सहायता समूह को योजना के संबंध में सामाजिक एकजुटता एवं कोशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री निरूपमा शाह, स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता,उपयंत्री राजेन्द्र प्रसाद स्वर्णकार,योजना प्रभारी संतोष श्रीवास,श्रीमती मेवा सोनी,दीपक नामदेव,आरओ प्रकाश कुशवाह सहित अधिकारी कर्मचारी साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- नगर पालिका परिषद बेरसिया के द्वारा कोशल प्रशिक्षण का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com