728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन रोज बढती महंगाई के खिलाफ नेहरू नगर चौराहे पर करेगी - रीना सक्सेना

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 भोपाल :-  आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी  प्रदर्शन रोज बढती महंगाई के खिलाफ नेहरू नगर चौराहे पर करेगी -  रीना सक्सेना 



  नित्य प्रतिदिन आसमान को छूते दामज से जनता परेशान है ,रोज जनता की जेब पर वजन बढता जा रहा है मगर केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को कोई   फर्क नही पडता ।ये भारत की पहली सरकार है जो महंगाई बढाने के बहाने ढूंढती रहती है  ताकि जनता परेशान रहे ।आज की तारीख मे देश मे ऐसी निष्क्रिय सरकार है जिसे अपने देशवासियों की परेशानी नही दिखती ।कोरोना काल मे जब बहुत सारे लोगो के रोजगार छूट गये हैं या आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है तब भी सरकार रोज  दाम बढाने मे लगी हुई है ।

  जनता की परेशानी को देखते हुए रोज बडते पैट्रोल,डीजल,गैस एवं अन्य सामानों के दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी सख्त विरोध करती है ।

  आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ,प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी ,प्रदेश संगठन सचिव नरेश ठाकुर,प्रदेश संगठन सचिव एस.पी.सिंह ,जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना,जिला संगठन मंत्री रमाकांत पटेल ,जिला सचिव एम एस खान , उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ,मनोज पाल,धरनेन्द्र धुवारे,फयीम  कुरैशी,अतीक अहमद,आदि मूलम,संगठन सचिव ईशाक खान , ओमप्रकाश पटेल अमीन राजा  एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

रीना सक्सेना 

जिला अध्यक्ष

भोपाल

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन रोज बढती महंगाई के खिलाफ नेहरू नगर चौराहे पर करेगी - रीना सक्सेना Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com