AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 24 वर्षीय के युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी पुलिस जांच में जुटी।
24 साल के युवक ने फांसी लगाई बैरागढ के सीआरपी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने लगाई फांसी पुलिस मौके पर पहुँची कर रही जाँच युवक करता था कपड़े की दुकान पर काम युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी बैरागढ थाना अंतर्गत सीआरपी क्षेत्र में रहने वाले 24 साल के विजय वाधवानी पिता लालचंद ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है युवक के पास सुसाइट नोट नही मिला है जानकारी मिल रही है कि पेसो की लेनदेन में युवक ने यह कदम उठाया है युवक के फांसी पर लटकने की जानकारी पिता को तब लगी जब वो ऊपर काम से गया तो उसकी नजर बेटे के कमरे की तरफ गयी और देखा कि बेटा लटका हुआ था
0 Comments:
Post a Comment