728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- एयरपोर्ट रोड पर हुआ बिगेस्ट टैलेंट हंट 300 लोगों लिया भाग- आनंद सबधाणी......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :-   एयरपोर्ट रोड पर हुआ बिगेस्ट टैलेंट हंट 300 लोगों लिया भाग- आनंद सबधाणी...... 



डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग इन तीनों प्रसिद्ध विधाओं का टैलेंट हंट प्रोग्राम विगत दिवस लालघाटी, एयरपोर्ट रोड स्थित निर्मल रेसीडेंसी होटल में लालघाटी यंग क्लब द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मॉडलिंग में 101, डांसिंग में 116 और सिंगिंग में 111 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुनर का परिचय दिया। टैलेंट हंट का मुख्य आकर्षण केंद्र 2 साल की बिटिया सोम्या और 65 साल की दादी पार्वती देवी रहीं।

कार्यक्रम के आयोजक आनंद सबधाणी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित किया गया है, जिसमें भोपाल के जाने माने जजेस की टीम नरेश कुमार, निशि धामेजा, सुश्री पिंकी, वैभव केसकर, हितेन करोसिया, सुश्री सोनिया, ठाकुर त्रिलोक सिंह, रोहित कुमार, अजय के द्वारा प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का काम भी किया गया, साथ ही जजेस ने सबसे पहले रैंप वॉक करना सिखाया, डांसिंग के मूव लेने सिखायें एवं यह भी बताया कि सिंगिंग में कैसे सुरताल पकड़ा जाता है।

हंट में स्टेज पर आकर बच्चों ने अपनी हैजिटेशन को भी दूर किया। कार्यक्रम के अंत में विशेष अतिथियों हुजूर क्षेत्र के पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा, हुजूर प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, कांग्रेस सचिव जगदीश आसवानी, ओम यादव, युथ कांग्रेस के सचिव विमल बाथम, प्रकाश आसुदानी, रविकान्त पंत, युवा मोर्चा के प्रवीण प्रेमचंदानी, विनोद राय, सुश्री किरण ने पुरस्कार वितरण किये। टेलेंट हंट में आँचल राजदेव, आराध्या पांडेय, आराध्य ठाकुर, आरुष सिंह, आयुषी जैन, अबीर खत्री, अभिषेक बाबानी, अभिषेक पटवा, अजय सक्सेना, अमान सोनी, अनन्य मिश्रा, अनन्या वर्मा, अंकित शर्मा, अनमोल सक्सेना, अंश अमर्या, अंशिका पांडेय, अर्चित छुगानी, आर्य कदम, अशोक विश्वकर्मा, आश्विन जोशी, आयुष सोनी, भावेश मुलानी, भावेश विधानी, चिराग आहूजा, चिराग पचैरी, दक्ष लालवानी, दानिश अहमद खान, दर्श अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

भवदीय

(आनंद सबधानी)

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- एयरपोर्ट रोड पर हुआ बिगेस्ट टैलेंट हंट 300 लोगों लिया भाग- आनंद सबधाणी...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com