MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- राम मंदिर निर्माण अभियान में संत नगर में चलाया गया विशेष अभियान।
समस्त देश में राम मंदिर अभियान निधि समर्पण कार्यक्रम मंदिर निर्माण हेतु चल रहा है ताकि मंदिर निर्माण हिंदु समाज के माध्यम से बनाने का उद्देश्य सफल हो पाए जिसके निमित्त आज संत नगर में प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख विशाल पुरोहित की उपस्थिति में संत नगर में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें निधि समर्पण हेतु शहर के कई सहयोग करता नर्मदा रेस्टोरेंट्स के पास प्रांगण में उपस्थित हुए स्वयं एवं राम मंदिर निर्माण के लिए अपने यथाशक्ति समर्पण किया साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नेमीचंद पटेल ग्राम भंवरी ने ग्राम भंवरी में पंजाब नेशनल स्टेट बैंक मैं अभियान ट्रस्ट के निर्देश अनुसार बैंक ड्राफ्ट द्वारा राम मंदिर हेतु समर्पण किया एवं संगठनात्मक विशाल पुरोहित जिला सह मंत्री करण राजोरिया नगर अभियान प्रभारी जीतू कटारिया अभियान प्रमुख भूपेंद्र गुर्जर अभियान प्रभारी r.s.s. मुकेश राजपूत के संज्ञान में देते हुए बैंक में राशि समर्पण की औपचारिकता पूरी एवं कीसमर्पण किया एवं समाज से आह्वान किया कि सभी बढ़-चढ़कर राम मंदिर अभियान के सहयोग में जुड़े अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करें और अभियान को सफल बनाएं भवदीय जीतू कटारिया
0 Comments:
Post a Comment