AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अयोध्या घाट पर लगेगी रविदास की प्रतिमा विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन....
संत शिरोमणि रविदास की जयंती अवसर पर शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा संत नगर पहुँचे यहाँ चंचल चौराहे पर रविदास जी के मंदिर में आरती पूजा कर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान स्थित अयोध्या घाट पर रविदास की प्रतिमा स्थल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सामाजिक बंधुओ के साथ किया । इस अवसर पर तूफान सिंह अहिरवार, बी डी अहिरवार, राजेश बाँधेवाल, कैलाश भारती, भैरव सिंह अहिरवार, दिनेश बरखने, राजू अहिरवार,भैया लाल अहिरवार, दगोलिया जी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे । भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि काशी के गंगा घाट पर जन्मे संत रविदास जिन्होंने "मन चंगा तो कठौती में गंगा" के विचार के साथ सनातन संस्कृति सामाजिक कुरीतियो को समाप्त करने की दिशा में काम किया । श्रीराम, कृष्ण के प्रति रविदास जी की भजन भक्ति के सामाजिक समरसता के लिए रविदास जी का समर्पण यह सनातन संस्कृति कभी भूला नही सकती । शर्मा ने कहा कि मीरा बाई ने जिसे अपना गुरु मानकर श्रीकृष्ण की भक्ति में जो भजन गाये उन भजनों के बोल उसका भाव रविदास जी के सानिध्य में मीरा को प्राप्त हुआ । शर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या जी मे बन रहा है 500 साल इंतज़ार के बाद आज यह अवसर हम हिंदुस्तानियों को प्राप्त हुआ है कि हम श्रीराम लला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे है । यह अवसर देने के लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते है । शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान की दिशा में काम कर रही है . उन्होंने कहा कि रविदास जी की प्रतिमा स्थल को विकसित किया जाएगा यहाँ रविदास जी के जीवन से जुड़े साहित्य को प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाएगी ।
0 Comments:
Post a Comment