728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- पिपलानी पुलिस को मिली सफलता, लूट के आरोपी शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में......

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

भोपाल :-  पिपलानी पुलिस को मिली सफलता, लूट के आरोपी शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में......


भोपालः- दिनांक- 02 फरवरी 2021-  दिनांक 31 जनवरी 2021 को अज्ञात आरोपीगण द्वारा दोपहर करीब 12:00 बजे कुबेर डेरी के पास सोनागिरी के पास से मोटर साइकिल से अज्ञात दो लुटेरों द्वारा फरियादी विकास वागाद्रे पिता जगन वागाद्रे उम्र 18 साल निवासी 154 एलआईजी बी-सेक्टर सोनागिरी पिपलानी भोपाल के पीछे से झपट्टा मारकर फरियादी का मोबाइल छीनकर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया ।वरिष्ठ अधिकारीणों के निर्देशन में आरोपीगण की तलास हेतु एक टीम गठित कर आरोपीगणों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई तलास के दौरान विवेचना के दौरान आरोपीगणों के हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के हुलिया के आधार पर दिनांक 02.02.2021 को आरोपीगण सुनील अहिरवार व प्रदीप अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो उपरोक्त लूट की बरदात करना स्वीकार कर लूटा गया मशरूका मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपनी निशादेही में बरामद कराये है । आरोपीगणों से पूछताछ जारी है जिनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है ।  गिरफ्तार आरोपीगण- सुनील अहिरवार व प्रदीप अहिरवार उक्त सराहनीय कार्य में सउनि केपी सिंह, प्रआर 1482 विजेन्द्र दायमा, आर. 3178 ब्रजेश सिंह, आर. 316 भागवत कुशवाह, आर. 2634 जितेन्द्र दांगी, आर. 3305 प्रशांत शर्मा की मुख्य भूमिका रही ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- पिपलानी पुलिस को मिली सफलता, लूट के आरोपी शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com