728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- तलैया पुलिस ने छात्रा का पीछे करने वाले मनचले मजनू को त्वरित कार्यवाही करते हुये किया गिरफ्तार

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 भोपाल :- तलैया पुलिस ने छात्रा का पीछे करने वाले मनचले मजनू को त्वरित कार्यवाही करते हुये किया गिरफ्तार 


भोपाल : दिनांक 01/02/2021- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे भोपाल जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ एवं महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।फरियादिया की रिपोर्ट पर आज दिनांक 01/02/2021 को उसके साथ कॉलेज से लेकर घर तक पीछा करने वाले आरोपी साईम उर्फ सै0 मोहम्मद मुज्जमिल पिता मोहम्मद शमी उम्र-28साल निवासी-म.नं. 94 राजीव नगर कालोनी टीला जमालपुरा भोपाल के विरूद्ध थाना तलैया पर अप.क्र. 42/21 धारा 354,354डी,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर महिला संबंधी रिपोर्ट होने से त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी साईम उर्फ सै0 मोहम्मद मुज्जमिल को राजू टी स्टॉल फतेहगढ से पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

सराहनीय भूमिका - थानाप्रभारी डी.पी.सिंह, पउनि रेखा गुप्ता, सउनि मिथलेश त्रिपाठी, प्रआर शैलेन्द्र, प्रआर मुश्ताक की सराहनीय भूमिका रही ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- तलैया पुलिस ने छात्रा का पीछे करने वाले मनचले मजनू को त्वरित कार्यवाही करते हुये किया गिरफ्तार Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com