MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा व प्रेरणा पुरुषए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस वसंत पंचमी का पावन पर्व हर्षोल्लास व पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। वसंत पंचमी के अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सी साधवानीए विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी एवं सभी शिक्षक.शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए व सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीद्य इस अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।
0 Comments:
Post a Comment