728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर का आयोजन।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

भोपाल :-   सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर का आयोजन। 



कुंजल वेलफेयर सोसायटी  द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नादरा बस स्टैंड में 123 बस ड्राइवर, ऑटो चालक, ट्रक ड्राइवर का नेत्र जांच कर उपचार के लिए जानकारी दी गई। इस आयोजन में  मनोज खत्री  डीएसपी,  गीत धीर वरिष्ठ समाजसेवी,  आर एन पाटिल अध्यक्ष कुंजल वेलफेयर सोसायटी, युवा समाजसेवी  शिवराज कुशवाहा समन्वयक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भोपाल के साथ  प्रभा गौर सचिव कुंजल वेलफेयर सोसायटी प्रमुख रूप में शामिल रहे। संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 18 जनवरी 2021 से निरंतर बस्तियों  में युवाओं के साथ पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच, वाद - विवाद के साथ भोपाल जिले के सड़को व चौराहों में बोर्ड लगवाकर प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज यातायात पुलिस के साथ मिलकर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर  आयोजित किया गया है। 123 पंजीकृत हितग्राहियों में से 35% की आंखों में समस्या पाई गई । 25 लोगों को चश्मे प्रदान किए गए और 18 लोगों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है । कार्यक्रम का संयोजन शैलेष गौर जी ने किया। डॉ शिवराज, प्रदीप, सुजीत, हेमलता, रिंकी के सहयोग से यह शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com