MANOJ SHARMA MO-8109307435
भोपाल :- गुरु नानक मंडल ने शर्मनाक बयान के लिए कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया.....
शर्मनाक बयान के लिए हिंदु समाज में रोष पुतला जलाया मानसिक दिवालिया हो चुके रावण रूपी कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया भोपाल 2 फरवरी करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु दी जा रही चंदे की राशि पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के शर्मनाक बयान के लिए गुरु नानक मंडल ने 11 सिर वाला रावण और बयान के लिए रावण रूपी भूरिया का पुतला जलाया मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बयान से हिंदुओ का अपमान बताते हुए रोष व्यक्त किया इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश मकवाना , भगवानदास ढालिया, राजा शर्मा, यतेन मकवाना,मुकेश सोलंकी, रजत कैथवास,अभिषेक ठाकुर, दिनेश मकवाना, पी सी कानरजी, अजय प्रजापति,पप्पू यादव, कैलाश हिरवे,विनोद सलामे,पप्पू मालवीय, अभिषेक खेरदे आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment