AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भाजपा ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर किया बूथ की बैठकों का आयोजन.....
भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची मैं नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए वार्ड क्रमांक 4 के विभिन्न क्षेत्रों में बूथ की बैठकों का आयोजन किया, भाजपा नेता राहुल राजपूत ने बताया की भाजपा ने नगर निगम चुनाव में सभी वार्डों में विजय होने को लेकर शंखनाद कर दिया है इसी तारतम्य आज हम बूथ की बैठक का आयोजन कर मतदाता सूची का अवलोकन बूथ प्रभारी एवं अध्यक्षों से करवा रहे हैं की वह सूची देखकर नए मतदाता का नाम जुड़वाएं एवं जिनकी मृत्यु हो गई है वह स्थान परिवर्तित हो गया है उनका नाम विलोपित करवा दें सभी बूथों पर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया वार्ड कार्यालय में 8 फरवरी से 15 फरवरी तक की जा रही है बैठक में मंडल महामंत्री सूरज यादव एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीश बिनवानी भी मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर विभिन्न ने बूथ पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें पंडित वृंदावन गर्ग, गोपाल मेवाड़ा, हेतराम विदुआ ,योगेश सिसोदिया ,राजेश रजक, विजय मालवीय, लालाराम मालवीय, बंटी मीणा ,बेनी प्रसाद विश्वकर्मा, रीना पोद्दार ,मुकेश सांखला, विक्की बांगर्डा, पीयूष गिरी, कुणाल गोहर, गुलाब बाई कुशवाह, हर्ष नगर आदि मौजूद थे
0 Comments:
Post a Comment