सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- सहरिया समाज सम्मेलन विधायक खत्री ने जनसमस्या निराकरण शिविर लगा सुनी समस्याए।
बैरसिया।। क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा बैरसिया के जनपद हाल में गुरुवार को सहरिया समाज सम्मेलन के साथ साथ जन समस्या निराकरण शिविर" का आयोजन किया गया जिसमें सहरिया समाज के व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभों के स्वीकृति पत्र वितरित किए साथ ही उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कार्यक्रम पश्चात विधायक खत्री ने समाज के लोगो के साथ सहभोज में भोजन किया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, संबंधित अधिकारी एवं सहरिया समाज के सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment