AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश भोपाल। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कुंजल वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया नुक्कड़ नाटक के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया गया। और रोशनपुरा चौराहे व पालिटेक्निक चौराहा पर पम्पलेट भी बांटे।इस दौरान कुंजल वेलफेयर सोसायटी द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम एवं गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन का न प्रयोग करने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के लिए जागरुक किया।दोपहर मेें न्यू मार्केट एवं शाम 5 बजे वोट क्लब में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की महत्ता को बताया गया। इस मौके पर कुंजल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आरएन पाटिल, सचिव प्रभा गौर, शैलेष गौर, प्रियल, प्रणव, प्रदीप, जीवन, राकेश, संदीप आदि मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment