AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 10 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन - आनंद सबधाणी।
वक्त ना ओझल होने पाए मेहनत करके चल सफलता तेरे कदम चूमेगी आज नहीं तो कल - आनंद सबधाणी। लालघाटी एयरपोर्ट रोड पर विगत 10 दिनों से चल से चल रहे विल्सन बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए दो फाइनल रोमांचक मुकाबलों में पहले जूनियर सेक्शन में विजय नगर की टीम आलोक पुनिया-11 विजय रही। साथ ही दूसरे सीनियर मुकाबले में अनिल मिश्रा-11 की टीम ने विजयश्री प्राप्त की। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक आनंद सबधाणी ने भाषण देते हुए मंच से जीतने वाली टीम को बधाई दी एवं हारने वाली टीम ाम लिए कहा कि वक्त ना ओझल होने पाए मेहनत करके चल सफलता तेरे कदम चूमेगी आज नहीं तो कल। विशेष तोर से टूर्नामेंट में पंचवटी क्रिकेट क्लब के आलोक, निखिल, विनोद, हितेश, बॉबी, दीपू, लक्की,कमलेश, नरेश, सुभाष, मोनू, रवि पंडित, विनोद, आनंद आदि की मेहनत से यह क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। फाइनल मुकाबला लोकेश दुबे-11 वर्सेस अनिल मिश्रा-11 की टीमों के बीच हुआ, जिसमें अनिल मिश्रा-11 की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीता। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज अजीम लाला को 1100 रूपए का पुरस्कार मिला। बेस्ट बॉलर हर्ष चतुर्वेदी रहे। बेस्ट बैट्समैन पप्पन कुमार बने। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 11,000 रुपये एवं फर्स्ट रनर अप टीम को 5100 रूपए का नगद पुरस्कार एडवोकेट जेपी धनोपिया, कैलाश मिश्रा, अवनीश भार्गव, पवन गुर्जर, गीत धीर, नरेश कुमार, योगेश वासवानी, लक्ष्मण कुमार, विकास सराफ आदि अतिथियों के हाथ से मिला। इस टूर्नामेंट के अंतिम दिन लगभग 1500 युवाओं से खचाखच भरे स्टेडियम में लाला, दीपक यादव, जीतू बलवा, कन्हैया तिवारी, दीपक, रवि पंत, विनय, भरत, राम खत्री, संदीप खरे, विशाल साहू, गणेश कुमार, मनीष सिसोदिया, मोनू सक्सेना, मनीष शर्मा, विनय रायकवार, विनय रावत, चिंटू तिवारी मोजूद रहे। इस टूर्नामेंट में गांधी मेडिकल कॉलेज-11, बीसीसी टीम-ए, कपिल-11, अजय डीसीसी-11, बीसीसी टीम-बी, कार्तिक-11, मोनू यू एंड मी-11, रोनक-11, तेजस्वी-11, वी आर वन-11, टाइगर-11, दाता कॉलोनी-11, डेविल स्क्वार्ड यंगस्टर्स -11, दुर्गा -11, अल्टीमेट क्रिकेटर डी ऐन फैंस क्लब-11, मेब्रिक्स-11, ओपन-11, पीएनबी-11, नितेश-11, एलेस्टर-11, यूनिक-11, विजय नगर-11, मोहसिन-11, मंजीत-11, महावीर संकेति सुपर स्ट्राइकर्स-11, ऑल स्टार-11, यंग स्टार-11, प्रो-11, मेनवरिक्स-11, अनिल-11, राइजिंग प्लेयर-11, वंशिका-11, आनंद-11 के साथ लगभग 32 टीमें रही।

0 Comments:
Post a Comment