MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन एवं विषय संदेह निवारण हेतु सेमिनार
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक हा. से. विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन हेतु दिनांक 16, 17 एवं 18 फरवरी को शैक्षणिक कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें सेज यूनीवर्सिटी के सी.एम.डी. इंजीनियर संजीव अग्रवाल एवं एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर षिवानी अग्रवाल के मार्ग दर्षन में सेज समूह के विभिन्न विषयों के विषेषज्ञों जिसमें गणित विषय उमाषंकर सिंह, फिजिक्स विषय पर अभिनव भार्गव एवं अदिति भार्गव, केमेस्ट्री विषय पर डाॅ. आलोक चन्द्रायन, इकोनामिक्स विषय पर योगेन्द्र सिंह एवं एकाउन्टेसी विषय पर प्रिया सक्सेना द्वारा कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों को विषय वस्तु पर ज्ञान वर्धन किया एवं विषय वस्तु से जुड़े संदेहों का निवारण किया। इस कार्यषाला का आयोजन ज्योति आहुजा के प्रयासों द्वारा सुनिष्चित हुआ। इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने संस्कार परिवार की ओर से आए हुए विषेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का तात्पर्य है कि हम जीवन से कुछ अच्छा आत्मसात् करें तथा कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लें उन्होंने सेज यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यषाला के समापन अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस कार्यक्रम का लाभ लेगें।
0 Comments:
Post a Comment