AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्रों का चार्टर्ड अकाउन्टेंट फाॅउन्डेशन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन......
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद से शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के अध्ययनशील एवं होनहार भूतपूर्व छात्र पवन रायचंदानी, अनिमेष जैन, विकल्प शर्मा एवं पुनीत पारदासानी का चार्टर्ड अकाउन्टेंट फाॅउन्डेशन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।साथ ही पवन रायचंदानी व अनिमेष जैन ने 76 प्रतिशत के साथ विशिष्टता (क्प्ैज्प्छब्ज्प्व्छ) प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया।विद्यालय की प्रबंधन समिति एवं विद्यालयीन परिवार ने उनकी कर्मठता, लगनशीलता, एवं अध्ययनशीलता आदि गुणों की प्रशंसा करते हुए उनको वर्तमान उपलब्धि एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएँ प्रेषित की हंै।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के सतत् मार्गदर्शन व आशीर्वाद तथा माता-पिता के त्याग व सहयोग को दिया। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही सफलता का आधार निरंतर परिश्रम व विद्यालय स्तर पर की गई पढाई को बताया। छात्रों की सफलता से सिद्ध होता है कि शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित समस्त स्कूलों एवं काॅलेजों में उत्कृष्ट शिक्षण की व्यवस्था है।
0 Comments:
Post a Comment