AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- थाना बागसेवनिया frv व चार्ली स्टॉफ ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर फांसी लगा रहे युवक को सकुशल बचाया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग मुगालिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर पहुंची 100 डायल ने दरवाजा तोड़कर उक्त व्यक्ति को फांसी के फंदे से झूलने से बचा लिया।जानकारी के अनुसार भगवान दास अहिरवार उम्र 35 साल दारू के नशे में फांसी लगाने की कोशिश कर रहा। उक्त कार्रवाई में आरक्षक भूपेंद्र पाठक, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक धन्नालाल, आरक्षक अजीत एवं एफआरव्ही ड्राइवर हेमराज प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments:
Post a Comment