728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं हेतु बच्चों का उन्मुखीकरण सेमीनार

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

  संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा  बोर्ड परीक्षाओं हेतु बच्चों का उन्मुखीकरण सेमीनार 

नव युवक सभा द्वारा संचालित ए.टी.शाहानी कन्या उ.मा.विद्यालय, एंव सिंधु मिडिल स्कूल के 10वीं एंव 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण सेमीनार का आयोजन आज दिनांक 10.02.2021 को ए.टी.शाहानी विद्यालय के सभागार में किया गया। परमहंस संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब एंव मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे षिक्षाविद् विष्णु गेहानी एंव अन्य सभी अतिथियों को  पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उदृबोधन की श्रंखला के प्रारंभ में मुख्य वक्ता के रूप में षिक्षाविद्  विष्णु गेहानी जी ने कहा कि नारी शक्ति उन्नति का आधार है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा को उन्होने हिमालय पर्वत के रूप में देखने को कहा और छात्राओं को कहा कि यदि यह हिमालय आप पार कर जायेंगे तो जीवन में बहुत आगे जायेंगे और तरक्की के द्धार आपके लिए खुल जायेंगे। इसलिए इस हिमालय को पार करने के लिए  जान से महनत करो। परीक्षा में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। अपनी आंतरिक शक्ति को जगाओ और पूरी तरह से समर्पित भाव से पढ़ाई में लग जाओ। यह समय आपके जीवन को दिषा देने के लिए महत्वपूर्ण समय है। इससे आपके आगे के जीवन का रास्ता तय होगा। आगे गेहान ने छात्राओं से कहा कि नियमित रूप से थोड़ा व्यायाम करें ओर संतुलित भोजन समय पर लें। टी.वी., मोबाईल को कुछ दिन पूरी तरह से भूल जाओं ओर केवल पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करो। प्रतिदिन माता-पिता एंव गुरूजनों के पांव छूकर उनका आषीर्वाद लो। परीक्षा हाल में पहले पेपर को अच्छी तरह पढ़ना और बाद में आपकेा जो प्रष्न सबसे अच्छा आता है उसे करना। कोई प्रष्न छोड़ना नहीं और समयपूर्व परीक्षा हाल छोड़ना नहीं। 

संस्था के अध्यक्ष  वासदेव वाधवानी जी ने भी बच्चों को आषीर्वाद दिया और परीक्षा में सफल होने की कामना की। उन्होने कहा कि जैसे उड़ान भरने के लिए हवाई जहाज धीरे धीरे अपनी रफतार बढ़ाता है। उसी प्रकार आपको भी अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के लिए अभी से रफतार बनानी होगी। आपके मेरिट में आने से विद्यालय और आपके परिवार का नाम रौषन होगा। विद्यालय की प्राचार्या  ज्योति चैहान ने अध्यक्ष महोदय को छात्राओं की ओर से वादा करते हुए कहा इस साल न्यूज पेपर में हमारे विद्यालय के बच्चों का नाम अवष्य आयेगा। इसके लिए हम समस्त षिक्षक परिवार अपनी छात्राओं की सफलता के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु तत्पर है।तत्पष्चात संस्था के सचिव  महेष दयारामानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रद्धेय विष्णु गेहानी  द्वारा आज दिये गये टिप्स पर अमल करने पर जोर दिया जाये। विद्यालय एंव बच्चों के विकास हेतु षिक्षक-षिक्षिकाओं द्वारा जो भी प्रयास किये जायेंगे उसमें प्रबंधकारिणी सदैव उनके सहयोग हेतु साथ है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। पुस्तकालय में सभी आवष्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी। संस्था की प्रषासिका  विमला हिंगोरानी ने षिक्षक जीवन के लम्बे तजुर्बे को साझा करते हुए छात्राओं को परीक्षा में सफलता के कुछ मूल मंत्र बताये। साथ ही उन्होने छात्राओं को कहा कि अपने आप पर विष्वास रखो आप भी झंासी की रानी लक्ष्मीबाई,  इंदिरा गांधी जैसे बन सकते हो। हमेषा स्वंय को किसी से कम नहीं समझो। कार्यक्रम में संस्था के अंकेक्षक  सुरेष राजपाल, सिंधु मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका  प्रिया धर्मदासानी अपने समस्त स्टाफ एंव छात्राओं के साथ उपस्थित रहीं। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं हेतु बच्चों का उन्मुखीकरण सेमीनार Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com