AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- फांसी पर झूल रही महिला की FRV स्टॉफ ने त्वरित कार्यवाही कर
बचाई जान दिनांक 22/02/21 को रात 23:20 बजे पुलिस स्टेशन छोला एफआरव्ही-19 में इवेंट प्राप्त हुआ कि एक महिला ने अपने घर के गेट को अंदर से बंद कर लिया है और फांसी लगा रही है उक्त सूचना प्राप्त होते ही नेटव्यूअर स्टाफ आरक्षक प्रवीण पटेल, प्रधान आरक्षक राधेश्याम धुर्वे ने थाना छोला कि एफआरव्ही - 19 को तत्काल डायल-100 में लगे स्टाफ आरक्षक पवन, आरक्षक देवेंद्र व पायलट अजीम खान को इवेंट की जानकारी दी। एफ आर वी स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर शब्बल व लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे एवं फांसी के फंदे पर लटक रही महिला को सुरक्षित बचाया गया।
0 Comments:
Post a Comment