MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मुस्कान क्लब ने 300 गरिब परिवारों को आटा शक्कर एवं तेल का किया वितरण.....
मुस्कान क्लब द्वारा गरिबों के प्रति की जा रही सेवाएं प्रेरणा दायक : गोबिंद गोयल
मुस्कान क्लब के तत्वावधान में आज 300 परिवारों को आटा चांवल एवं तेल का वितरण किया गया यह जानकारी जारी करते हुए मुस्कान क्लब के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि आज मुस्कान क्लब के सदस्य गोबिंद गोयल जी के सहयोग एवं संजय बूलचंदानी अभय कोठारी जयन्त भंडारी के सौजन्य से मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी की अध्यक्षता में 300 परिवारों को पांच पांच किलो आटा एक एक किलो शक्कर एवं एक एक खाने के तेल का पैकेट का वितरित की गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी गोबिंद गोयल, संजय बूलचंदानी,अभय कोठारी, जयन्त भंडारी, पूर्व पार्षद अशोक मारण मनोहर विधानी , मुलचंद विधानी लखमीचंद नरियानी नरेश पारदासानी राज़ मनवानी राम टेकवानी रुपचंद सोनी अशोक टेकवानी मंघाराम मेघवानी कमलेश देवानी महेश गुरबानी शम्मी गंगवानी धिरज गोस्वामी पुनम यादव रुकमणी नाथ उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी गोबिंद गोयल ने कहा कि संत नगर के वे गरिब परिवार भाग्यशाली हैं जो ऐसे संतों की नगरी में रहते हैं जहां पर आए दिन सेवा के कार्य किसी न किसी रूप में चलते रहते हैं और यहां पर मुस्कान क्लब द्वारा गरिबों के प्रति की जा रही सेवाएं प्रेरणा दायक है इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि क्लब के सदस्यों में सेवा भावना की चाह है और जहां चाहा है वहीं ईश्वर की राह है इस अवसर पर सेवा कार्य के आयोजनकर्ता संजय बूलचंदानी ने कहा कि गरिबों की सेवा करने से मन को सुकून मिलता है यहा पर अभय कोठारी ने कहा कि गरिबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है इस अवसर पर अभय कोठारी ने कहा कि ईश्वर ने हमें इस लायक बनाए हैं की हम सेवा कार्य कर संगे तो हमें सदैव सेवा कार्यों के लिए आगे रहना चाहिए यहां पर कार्यक्रम का संचालन महासचिव मनोहर विधानी ने किया तथा आभार राज़ मनवानी ने व्यक्त किया
महेश गुरबानी
प्रवक्ता
मुस्कान क्लब संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment