AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विधायक आरिफ मसूद पदयात्रा कर लोगों से करेंगे 20 फरवरी को भोपाल बन्द की अपील
20 फरवरी को भोपाल बन्द।की तैयारी को लेकर बैठक कर कार्यकर्ताओं को सौपी जवाबदारी कल विधायक आरिफ मसूद पदयात्रा कर लोगों से करेंगे बंद की अपील भोपाल। विधायक आरिफ मसूद ने आज बढ़ती महंगाई पेट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर प्रदेश काॅग्रेस कमेटी केे आव्हान पर 20 फरवरी को होने जा रहे प्रदेश व्यापी बन्द को सफल बनाने के लिए भोपाल बन्द करने को लेकर शिवाजी नगर बंगले पर बैठक रखी। इस अवसर पर बैठक में जिला काॅग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा , पूर्व महापौर दीपचंद यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष ज़हीर अहमद सहित बड़ी संख्या में मध्य काॅग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में विधायक आरिफ मसूद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और शिवराज सरकार में जीवन वस्तु की तमाम चीजें महंगी हो गई हैं इस आर्थिक तंगी के दौर में लगातार पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम नागरिकों पर अतिरिक्त महंगाई का बोझ पड़ रहा है। म.प्र. सरकार के पेट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के ऊपर लगने वाले टैक्स की वजह से म.प्र. में सबसे महंगा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस आम जनता को लेना पड़ रहा है। इन टैक्सों को कम किया जाए जिससे की आम जनता को राहत मिल सके।भोपाल बंद को सफल बनाने के लिए विधायक आरिफ मसूद कल दोपहर 02ः30 बजे जिंसी चैराहे से भोपाल बंद की अपील करने के लिए पदयात्रा कर व्यापारी भाईयों से अपनी दुकानें आधा दिन बंद करने की अपील करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चैहान, पूर्व पार्षद अज़ीज़ उद्दीन, रेहान अहमद सहित बड़ी संख्या में मध्य काॅगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय,
(अब्दुल नफीस)
निज सचिव
9425004616, 7000277242
0 Comments:
Post a Comment