AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- स्वयं सहायता समूह की नारायणी बहनों को सेवा भारती ने किया सम्मानित।
सेवा भारती ने आत्मनिर्भर भारत मैं योगदान करने वाली बहनों का किया सम्मान भोपाल-सेवा भारती नानक एवं शंकराचार्य मंडल के अंतर्गत वैभवश्री स्वयं सहायता समूह की बहनों का उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल श्रीफल संग सम्मान छोला मंदिर संस्कार केंद्र पर किया मुख्य अतिथि के रुप में भोपाल मेला उत्सव समिति के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ,सेवा भारती प्रांत सचिव विमल त्यागी, राज नारायण अग्निहोत्री, महिला संयोजिका कुसुम सिंह , महानगर संयोजक करण सिंह कौशिक, सचिव डॉ. धनीराम जी पवार, नवनीत अग्रवाल ने किया मीडिया प्रभारी भगवानदास ढालिया ने बताया इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए स्वदेशी सामग्री, सर्किट, मिट्टी के दिये, झूमर, झालर, अचार थैले, इत्यादि की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें उपभोक्ताओं ने उत्साह के साथ वस्तुएं खरीदी इस अवसर पर कैलाश कुशवाह, अजीत माधवानी, मुकेश अवस्थी , मनोज सोनी, राजेश मैथिल, वसुंधरा राठौर, सुनीता जैन, तारा विश्वकर्मा, सुषमा विश्वकर्मा, एवं पूर्णकालिकगण मुन्ना यादव , हिमांशु गुप्ता, सुरेंद्र मिश्रा महिला मंडल की दीदीयो समेत दोनों मंडल की शिक्षिकाएं निरीक्षिकाये उपस्थित रहीका।र्यक्रम का संचालन वैभव समूह की रेखा सोनी ने किया एवं आभार मनोज सोनी ने व्यक्त किया
0 Comments:
Post a Comment