728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- नकली मिलावटी सीमेन्ट के गोडाउन पर क्राईम ब्रांच का छापा ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 भोपाल :- नकली मिलावटी सीमेन्ट के गोडाउन पर क्राईम ब्रांच का छापा ।

नकली माल बनाने वालो एवं मिलावटखोरी पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही जारी142 अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 10 बोरी ड्यूरागार्ड सीमेन्ट की भरी बोरिया एवं 210 अल्ट्राटेक सीमेन्ट नकली नई खाली बोरिया जप्त ग्राहक को असली सीमेन्ट दिखाकर गोडाउन से नकली सीमेन्ट की सप्लाई वाहन से की जाती थी।खराब सीमेन्ट को छानकर अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली नई बोरियों में सीमेन्ट भरा जाता है।नामी कंपनी के नकली सीमेन्ट की नई खाली बोरिया उज्जैन से ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से मंगवाई जाती थी। *विवरण-* क्राईम ब्रांच को लंबे समय से ब्रांडेड सीमेन्ट की खाली बोरी मे खराब पुराना सीमेन्ट को पीसकर, सस्ते सीमेन्ट को ब्रांडेड बोरियो मे भरकर , फुटकर विक्री हेतु प्रतिबंधित सीमेन्ट को अल्ट्राटेक एवं मेंहगी एवं ब्रांडेड सीमेन्ट की बोरियो मे भरकर आम जनता को ठगे जाने की शिकायत अक्सर मिल रही थी। इन शिकायतो के पर्यवेक्षण उपरांत उक्त कंपनियो से संपर्क पश्चात चिन्हित किये गये स्थान पर इस प्रकार का कृत्य किये जाने वाले चिन्हित स्थान पर अल्ट्राटेक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक को हमराह लेकर ग्राम इमलिया थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र में क्राईम ब्रांच द्वारा छापा डाला गया । ग्राम इमलिया थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र में पप्पू धाकड एवं उसकी पत्नि ममता धाकड का सीमेन्ट गोडाउन एवं दुकान है। उक्त स्थान पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापा मारा गया। मौके पर गुणवत्ता विशेषज्ञ द्वारा सीमेन्ट को पृथम दृष्टयः नकली होने की पुष्टि की  उक्त नकली सीमेन्ट जिसे अल्ट्राटेक कंपनी का होना बताया जाकर मार्केट में बेचने हेतु तैयार रखा गया था। मौके पर शुभम जैन पिता प्रमोद कुमार उम्र 24 साल निवासी म.न. 32 भीम नगर भानपुर भोपाल एवं मेनेजर अनिल जैन पिता जयकुमार जैन उम्र 52 साल निवासी गीता नगर भानपुर भोपाल उपस्थित पाये गये। पूछताछ पर सीमेन्ट की गुणवत्ता व उसके बिलो के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। दुकान आयुष ट्रेडर्स के नाम से संचालित है। जिसमें असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट की 43 बोरिया रखी हुई थी। असली बोरियां का सेम्पल ग्राहको को दिखाकर उसके स्थान पर पीछे स्थित गोडाउन से नकली सीमेन्ट कंपनी की नकली नई बोरियों में पूर्व से भरकर रखा हुआ सीमेन्ट सप्लाई किया जाता था। उक्त दुकान व गोडाउन के मालिक पप्पू धाकड तथा ममता धाकड है। इस प्रकार के गुणवत्ताविहीन सीमेन्ट से आम जनता के मकानो मे दरारे व टूट फूट एवं अन्य कई प्रकार की समस्याये होती थी जिससे उन्हे अत्यधिक नुकसान भी होता था ।इस प्रकार दुकान व पीछे स्थित गोदाम में कुल 143 अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेन्ट भरी हुई बोरी, 10 ड्यूरागार्ड सीमेन्ट की भरी बोरी, 43 अल्ट्राटेक सीमेन्ट की असली भरी बोरी, 210 नग अल्ट्राटेक सीमेन्ट की नकली खाली नई बोरियां, 03 चौगे, 05 बोरिया में ड्यूरागार्ड सीमेन्ट का छना हुआ कचरा वजह सबूत में मौके पर जप्त किया गया है। अल्ट्राटेक सीमेन्ट की एक भरी बोरी की बाजार में कीमत 340 रूपये है।आयुष ट्रेडर्स का मालिक पप्पू धाकड एवं ममता धाकड मौके पर उपस्थित नही मिले है, जिनकी तलाश की जा रही है । पूर्व में भी थाना क्राइम ब्रांच द्वारा पप्पू धाकड के विरूद्ध दिनांक 10/12/2020 को प्रकरण पंजीबद्ध करके कार्यवाही की गई है। आज दिनांक 02/01/2021 को पप्पू धाकड ममता धाकड शुभम जैन, अनिल जैन, के विरूद्ध धारा 63, 65 कॉपी राईट एक्ट एवं धारा 420 भादवि के प्रकरण पृथक से पंजीबद्ध किया जा रहा है।  


*आरोपियों की जानकारी :-* 1. शुभम जैन पिता प्रमोद कुमार उम्र 24 साल निवासी म.न. 32 भीम नगर भानपुर भोपाल।

 2. मेनेजर अनिल जैन पिता जयकुमार जैन उम्र 52 साल निवासी गीता नगर भानपुर भोपाल।

3. पप्पू धाकड पिता कोमल सिंह धाकड उम्र 37 कल्याण नगर भोपाल (फरार)।

4. ममता धाकड पत्नि पप्पू धाकड कल्याण नगर भोपाल (फरार)।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- नकली मिलावटी सीमेन्ट के गोडाउन पर क्राईम ब्रांच का छापा । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com