AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- उच्च षिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और चुनौतियां’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार।
साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय संत हिरदाराम नगर, भोपाल में उच्च षिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और चुनौतियां’’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्राचार्य डाॅ0 ए.के. सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण साधु वासवानी एज्युकेष्नल सोसायटी के महासचिव श्री राजेन्द्र मनवानी जी ने दिया। महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्राचार्य डाॅ0 ए.के. सिंह ने दिया। वेबिनार में साधु वासवानी सोसायटी के अध्यक्ष श्री दयालदास डेटानी, उपसचिव श्री सुरेष दरयानी, सचिव श्री अषोक आडवानी, कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी, आॅडिटर श्री हेमंत आसवानी तथा सक्रिय भाग लिया।
डाॅ0 बी.डी. पाण्डेय जी ने इस वेबिनार के विषय ‘‘उच्च षिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और चुनौतियां’’ पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वक्ता डाॅ0 आर.के. आचार्य (कुलपति ए.पी.एस. विष्वविद्यालय रीवा, म.प्र.) एवं डाॅ0 विनय मिश्रा जी (प्रोफेसर एवं हेड मनोविज्ञान विभाग, बी.एस.एस. एस महा0 भोपाल) ने अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य विकार विष्व भर में होने वाली सामान्य बिमारियों में से एक है। जिसने युवा, वृध्द, किषोर एवं बच्चें भी शामिल है। यह बिमारी व्यक्ति के सोचने एवं काम करने के तरीकों को प्रभावित करती है यह रोग व्यक्ति के स्वभाव, ध्यान एवं बातचीत करने की क्षमता में समस्या पैदा करता है अंततः व्यक्ति असमान्य व्यवहार का षिकार हो जाता है। इन समस्यायों के समाधान के लिये प्रमुख वक्ता ने बताया की यदि मन को विकार रहित रखेंगें तो आनन्द उसकी छाया बनकर रहेगा। इसमें शारिरिक स्वास्थ्य दूसरों के लक्ष्यों से न टकराना एवं अपनी क्षमता को पहचानना और समाज सेवा से जुड़े रहना अनिवार्य है। अंत में संयोजक डाॅ0 ऐ.एल. नारवानी ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 बी.डी. पाण्डेय एवं उनकी टीम ने किया । इस वेबिनार में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया।
0 Comments:
Post a Comment