728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- पटवारी द्वारा रिश्वत लेने और अभद्रता करने की कलेक्टर से हुई शिकायत

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :-  पटवारी द्वारा रिश्वत लेने और अभद्रता करने की कलेक्टर से हुई शिकायत 



 बैरसिया।तहसील क्षेत्र के डुंगरिया गांव निवासी बलवीर सिंह राजपूत ने कलेक्टर भोपाल से डुंगरिया के पटवारी प्रवीण वर्मा की लिखित में शिकायत की है।बलवीर का कहना है कि उन्होंने गिरवर सिंह, बलबीर सिंह, बृजेश और शांति बाई के नाम से शामिल खाते की 8 एकड़ जमीन के बंटवारे का आवेदन 1 साल पहले डुंगरिया के पटवारी प्रवीण वर्मा को दिया था।बलवीर का आरोप है कि पटवारी ने इस काम के एवज में उससे 20 हज़ार रुपये लिए और इसके बाद भी पैसों की मांग की जा रही है । वही बलवीर का यह भी आरोप है कि बालवीर द्वारा पैसे देने के बाद भी काम नहीं होने पर पटवारी से बोलने पर पटवारी ने बलवीर के साथ अभद्र व्यवहार किया।बलवीर का कहना है कि उसके पास पटवारी को रिश्वत देने और उसके साथ पटवारी द्वारा अभद्रता करने के सारे सबूत हैं जिनको वह समय आने पर सबके सामने लाएंगे।अपने शिकायती आवेदन में बलवीर के कलेक्टर से मांग की है कि उसका बंटवारा सीमांकन कराया जाए और उसके द्वारा दिए गए पैसे पटवारी द्वारा वापस करवाकर पटवारी पर कार्रवाई की जाए ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- पटवारी द्वारा रिश्वत लेने और अभद्रता करने की कलेक्टर से हुई शिकायत Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com