AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- अड़ीबाजी कर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों में किया गिरफ्तार।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात्री करीबन 01.06 बजे को रुपये के लिए फरियादी अंसार अहमद से बदमाशों द्वारा अड़ीबाजी एवं गोली चलाकर जानलेवा हमला की घटना पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.29/2021 धारा-237,307,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना गम्भीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी (1) हमजा (2) शोएब (3) अनस को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।
0 Comments:
Post a Comment