AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- लाखों रुपये के वाहन के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार छह वाहन जप्त- दिनेश कौशल ASP
भोपाल घटना विवरण -श्अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल ने बताया कि वाहन चोरी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को मैं चोरी की पल्सर क्रमांक एमपी 04 एम एफ 4639 के साथ पकड़ा जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम इमरान पिता कमर अली उम्र 23 साल निवासी परवलिया सड़क जिला भोपाल का बताया आरोपी द्वारा अपने साथी बबलू टोपी उर्फ वाजिद निवासी रायसेन के साथ भोपाल एवं विदिशा से वाहन चोरी करना बताया जिसके कब्जे से 06 वाहन चोरी के बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत 1 लाख ₹70000 लगभग है आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है । गिरफ्तार आरोपी इमरान पिता कमर अली उम्र 23 साल निवासी परवलिया सड़क जिला भोपाल । जप्त वाहन ।1 बजाज डिस्कवर एमपी 04 ए न्यू 9980 थाना बागसेवनिया 2 स्कूटी क्रमांक एमपी 04 एक्स एक्स 94 18 थाना कोतवाली 3 हीरो होंडा क्रमांक एमपी 40 एमबी 1335 थाना सिरोंज जिला विदिशा 40 हीरो हौंडा डीलक्स क्रमांक एमपी 04 एक्स एम 2250 थाना कोहेफिजा 5 बजाज पल्सर क्रमांक एमपी 04 एमएफ 46 39 थाना गांधीनगर 6 एक्टिवा बिना नंबर की चेचिस व इंजन नंबर मिटा हुआ इस प्रकार भोपाल पुलिस ने लाखों रुपये के चोरी के वाहनो के साथ आरोपी गिरिफ़तार करने में सफलता प्राप्त की हे ओर प्रयास जारी हे
0 Comments:
Post a Comment