भोपाल :- सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अमर जवान ज्योति पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सैनिकों को किया सम्मानित।
भोपाल| कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 2 साल पूरे हो गए हैं| आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई | दिल्ली में इंडिया गेट स्थित वॉर मेमोरियल पर भी पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई| भोपाल सांसद माननीय प्रज्ञा प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की| इस मौके पर माननीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी ने वार मेमोरियल पर तैनात सैनिकों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत का देश हमेशा ऋणी रहेगा।बता दें कि साल 2019 में कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था| इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे |
0 Comments:
Post a Comment