AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- खजूरी सड़क से राकेश सेन ने बनाई ईमानदारी की मिशाल.....
आज से विगत 4 दिन पहले ज्ञानचंदानी क्लिनिक पर पार्किंग में करीब एक लाख रुपये की सोने की चेन एवं लॉकेट किसी का गिर गया था जो कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी जी से जुड़े हुए राकेश सेन जी को मिली थी। वो नरेश से मिलकर घर जा रहे थे जैसे ही पार्किंग में पहुँचे तो वह बाइक के पास सोने की चेन एवं लॉकेट पड़ा हुआ था जिसे राकेश जी ने उठाकर तुरन्त नरेश ज्ञानचंदानी को दी और बोला कि ये सोने की चेन किसी की खो गई शायद आपके यह किसी पेशंट की हो जो हॉस्पिटल आया हो नरेश ज्ञानचंदानी ने उसे अपने भाई टी के ज्ञानचंदानी को सुपुर्द की जिसे उसके असली मालिक के आने पर उन्होंने बाद में सुपुर्द किया।जहाँ आज इस युग मे लोगो की हजार रुपयों पर नियत बदलते देर नही लगती वही राकेश सेन जी जैसे लोग ईमानदारी की मिशाल बन रहे है। इस ईमानदारी भरे उत्कृष्ट कार्य के लिए सिंधी पंचायत द्वारा और टी के ज्ञानचंदानी जी ने राकेश सेन जी का आज स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर माधु चांदवानी, धीरज गोस्वामी, भरत असवानी, प्रकाश विधानी, सोनू तोमर, नरेश गिदवानी, नरेश राजपूत, रोशन राजपूत, धनीराम कुशवाह, ऋषि सेन आदि मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment