MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्कार विद्यालय में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक षिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती का आह्वान किया गया एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई में सफल होने के लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्प ले। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने सभी बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामना देते कहा कि हमारे विद्यालय पर सरस्वती माता की बहुत कृपा है भले ही इस वर्ष हमने बहुत कुछ खोया है लेकिन अभी भी हमारे पास जो समय है वह हमारी मुठ्ठी में है और हम उस समय में अधिक से अधिक मेहनत करके अपने विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिषत ला सकते है। संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि माॅ सरस्वती विद्या की देवी है। परन्तु उस विद्या को हम सब तक पहुँचाने वाले षिक्षक भी माँ सरस्वती के समान पूज्यनीय है जो कि हमें सद् तथा सफल मार्ग पर चलने की दिषा प्रदान करते है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत और कविताएं प्रस्तुत करते हुए एक सुन्दर वातावरण संजोया।
0 Comments:
Post a Comment