AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई।
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल व मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में 12 फरवरी 2021 को स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाई गईद्य आर्य समाज के संस्थापकए आधुनिक भारत के महान चिंतकए समाज सुधारक और शिक्षा प्रेमी स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने बाल विवाहए सती प्रथा व जातिगत भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने में अपना विशेष योगदान दिया थाद्य उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए देश को नई दिशा प्रदान की थी द्यउनके विचार आज भी हमारे बीच प्रासंगिक हैंद्य इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण्साधवानीए नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी व मिठ्ठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजयकांत शर्मा ने स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वामी की जयंती के अवसर पर आप सभी ने छात्र.छात्राओं को उनके सिद्धांत ष्संस्कार ही मानव के आचरण की नींव हैद्य जितने गहरे संस्कार होते हैं एउतना ही अडिग मनुष्य अपने कर्तव्य पथ परए धर्म परए सत्य पर और न्याय पर चलता हैष् को जीवन में अपनाने की सलाह दीद्य
0 Comments:
Post a Comment