MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचातय ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को सौंपा ज्ञापन......
जिसे सिंधी भाषा का ज्ञान हो, उसे बनाया जाए अकादमी का निदेश सिंधी सेन्ट्रल पंचातय ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को सौंपा ज्ञापनभोपाल। संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से बीते एक साल से रिक्त पढ़े मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के डायरेक्टर पद की जल्द से जल्द पूर्ति करते हुए इसमें ऐसे सिंधी किसी द्विवान व्यक्ति को निदेशक बनाए जाने का आग्रह किया है, जिसे सिंधी अरबी लिपि लिखना व पढ़ना आती हो, साथ ही सिंधी साहित्यकार, कलाकार, कवि या लेखक अथवा रंगमंच कलाकार हो। पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी एवं महासचिव सुरेश जसवानी के हस्ताक्षर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अकादमी का पद मार्च 2020 से रिक्त है। जिस कारण मप्र सिंधी साहित्य अकादमी की सारी गतिविधियां ठप हैं। सिंधी नवोदय कलाकारों, लेखकों, साहित्यकारों को बीते एक साल से उनकी पांडुलिपियों पर अनुदान नहीं मिल पाया है। कोई प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भी नहीं हुआ है। जिस कारण प्रदेश के सिंधी साहित्यकारों, कलाकारों व लेखकों में काफी निराशा व्याप्त है।न हो उम्र का बं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत प्रदेश की संस्कृति मंत्री को प्रस्तुत ज्ञापन में कहा है कि एक तो अकादमी में उम्र के बंधन को हटाया जाए, क्योंकि 60 वर्ष की उम्र से अधिक कई वरिष्ठ सिंधी साहित्यकार, कलाकार, लेखक एवं कवि जो पूरी तरह से तन्दुरूस्त हैं, और अकादमी की बागडोर संभालने में सक्षम हैं, के साथ ही कई युवा भी इस पद के योग्य हैं, जिन्हें अकादमी में डायरेक्टर बनाया जा सकता है। श्री वाधवानी एवं श्री जसवानी ने कहा है कि निदेशक किसी ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए, जिसे कम से कम सिंधी भाषा का अच्छी तरह से ज्ञान हो, ओर जो किसी राजनीतिक दल से संबंधित न होकर शुद्ध रूप से सिंधी साहित्यकार, कलाकार, लेखक, रंगमंच कालकार एवं कवि हो।
दिलाया भरोसा
सुश्री उषा ठाकुर ने सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही इस दिशा में अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देंगी ताकि अकादमी में निदेशक का पद जल्द से जल्द भरा जा सके।
फोटोः- सिंधी अकादमी में निदेशक का पद भरे जाने को लेकर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया
महासचिव,
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर-भोपाल
0 Comments:
Post a Comment