सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- धर्म कि द्वितीय बैठक का आयोजन 20 फरवरी को होगा पदयात्रा का शुभारंभ।
बैरसिया। धर्म के तत्वधान में चतुर्थ विशाल पदयात्रा के संबंध में नजीराबाद स्थित चित्रांश विद्या निकेतन स्कूल में द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया पिछले 3 वर्षों से लगातार धर्मश् समिति के तत्वधान में देश के सुख और समृद्धि के लिए पदयात्रा का आयोजन बालाजी मंदिर कामखेड़ा राजस्थान के लिए निरंतर किया जा रहा है वही चतुर्थ वर्ष की पदयात्रा के संबंध में बैठक के दौरान यात्रा संयोजक उत्तम कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि 20 फरवरी को नजीराबाद हनुमान मढ़ी से पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा वहीं इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे साथ ही यात्रा 23 फरवरी को कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान पहुंचेगी वही तीन दिवसीय यात्रा के दौरान यात्रा के प्रतिदिन के पड़ाव , स्वागत , भोजन व्यवस्था आदि के विषय पर भी जानकारी दी गई बैठक में यात्रा के संयोजक नूतन कुमार अध्यक्ष कृष्णराज सिंह तोमर रणधीर मीना सहित समिति के सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment