सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- एडिशनल एसपी दिनेश कौशल सीएसपी,एसडीएम,टीआई,स्टेनो सहित अधिकारियों ने लगवाई कोरोना वेक्सीन।
बैरसिया।।। भोपाल पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल , Csp बिट्टू , Ti खजूरी , स्टेनो उदयन श्रीवास्तव एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने कोरोना वेक्सीन लगवाई इस अवसर पर एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने कहा कि मुझे अपने देश के डाक्टरों और वैज्ञानिकों पर गर्व है। COVID-19 की वैक्सीन मेरे, मेरे परिवार और देश के लिए अभेद सुरक्षा कवच है।मैने उत्साहपूर्वक COVAXIN का टीका लगवाया है डाक्टर नर्सेस और वार्ड बाय सभी साथियों को धन्यवाद।
0 Comments:
Post a Comment