विनोद मिश्रा ( छतरपुर है संवाददाता ) मोबाइल नंबर :- 9584667429
छतरपुर है :- शहर में हो रही धांए-धांए,दो बाइक सवारों ने अर्जन सिंह टुरया को उतारा मौत के घाट राकेश पाण्डे की हालत गंभीर चिंटू राजा को आई मामूली चोट ---
राधिका गार्डन में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, पुरानी रंजिश पर अर्जुन सिंह को उतारा मौत के घाट राकेश पांडे गंभीर रूप से घायल, चिंटू राजा को आई मामूली चोट छतरपुर के जिला अस्पताल में चल रहा इलाज--सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राधिका गार्डन में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, अर्जुन सिंह की घटनास्थल पर मौत, राकेश पांडे गंभीर रूप से घायल तो वही चिंटू राजा को आई मामूली चोट का चल रहा छतरपुर के जिला अस्पताल में इलाज, घायल चिंटू राजा ने बताया कि अर्जुन सिंह के मकान का काम चल रहा था उसी दौरान चिंटू पेमेंट देने गए थे तभी दो बाइक सवार आए और उन्होंने गोली चलाना शुरु कर दिया जिसमें अर्जुन सिंह की मौत हो गई, चिंटू ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बमीठा में घटना घटित हुई थी उसी रंजिश को लेकर चली गोली, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी आरोपी फरार मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस सिविल लाइन थाना पुलिस।..
0 Comments:
Post a Comment