728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्कर को किया गिरफतार

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

 संत हिरदाराम नगर :- क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्कर को किया गिरफतार


भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्कर को किया गिरफतार, 11 किलो 800 ग्राम गाँजा व 01 मोटर साइकल जप्त तीनो आरोपियों से 11 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमति 1 लाख 40 हजार रूपये व एक मोटर साईकल वाहन कीमती 50 हजार रूपये के विधिवत् जप्त कर गिरफतार किया। आरोपियों के द्वारा उडीसा से गांजा मंगवाया जाता था और फुटकर ग्राहकों को धूंडकर भोपाल व आस-पास के शहरों में थोडी-थोडी मात्रा में माल खपाया जाता था। 02 आरोपी उडिसा व एक विदिशा का निवासी है उडिसा से गांजा लेकर भोपाल में माल खपाने के लिये आये थे15.02.2021 :- थाना क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दोपहर के समय हीरो मोटर साईकल क्रमांक एमपी40/एम.एन/5242 से दुपाडिया जोड के आगे बैरसिया रोड भोपाल की तरफ गाँजा लेकर ग्राहक को सप्लाई करने के लिये आने वाले है। यदि उन्हे समय पर पकड लिया गया तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिल सकता है नहीं तो वह पकड से काफी दूर हो जायेंगे।मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया व प्राप्त निर्देशों के आधार पर बताये स्थान दुपाडिया जोड के बैरसिया रोड भोपाल के पास रूककर संदिग्ध मोटर साईकल एमपी40/एम.एन/5242 का इंतजार किया गया। कुछ समय बाद एक मोटर साईकल आते हुए दिखी जिस बैठे हुए व्यक्ति बताये हुलिये के दिखे ।मोटर साईकल सवार व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से घेराबंद्धी कर रोका गया व पूछताछ की तो पूछताछ में अपना नाम कामटी पुजारी निवासी उडीसा, जगन्नाथ एंजल निवासी - उडीसा, शिवराज मैना उर्फ गोलू निवासी विदिशा बताया। उक्त तीनो व्यक्तियों को सूचना से अवगत कराकर तलाशी ली गई। हीरो मोटर साईकल वाहन पर प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी। उक्त बोरी तलाशी ली गई। जिसकी जांच उपरांत उसमें रखे हुए सामग्री मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं होना बताया। शिवराज मैना के द्वारा बताया गया की भोपाल और विदिशा व आस-पास के शहरो में थोडी-थोडी मात्रा में गांजा फुटकर ग्राहक धूड़कर बेचने की नियत से आते है। गांजा उडीसा से मंगवाते है। जिन्हे मौके पर क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस की टीम द्वारा धर दबोचा। आरोपियों से जप्त साम उक्त आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर तीनो आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती करीबन 1 लाख 40 हजार रुपये व 01 हीरो मोटर साईकल एमपी40/एम.एन/5242 कीमती 50 हजार को विधिवत जप्त किया जाकर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अप.क्र. 26/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।वारदात का तरीका उडीसा के व्यापारियों द्वारा अपनी पहचान छुपाकर शिवराज मैना उर्फ गोलू को मादक पदार्थ गांजा भिजवाया जाता था। उडीसा के व्यापारियों के द्वारा हर बार अलग-अलग नंबर से संपर्क किया जाता था। शिवराज के द्वारा मादक पदार्थ गांजा प्राप्त कर फुटकर ग्राहकों को तलाश कर थोडी-थोडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को खपा दिया जाता था। 


आरोपियों की जानकारी

1. कामटी पुजारी पिता सोनू पुजारी निवासी - बडासागर ब्लक लमटापुट, कोरापुट, ओडिशा, भारत।

2. जगन्नाथ एंजल पिता नरसिंह एंजल निवासी - ग्राम बडासागर ब्लक लमटापुट, कोरापुट, ओडिशा, भारत।

3. शिवराज मैना उर्फ गोलू पिता आशाराम मैना निवासी - ग्राम पडरिया जागीर तहसील नटेरनए विदिशा, म0प्र0 ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त तीन गांजा तस्कर को किया गिरफतार Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com