सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल के प्रथम आगमन पर क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत।
बैरसिया।। बैरसिया के ग्राम रुनाहा में मध्यप्रदेश राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल एव राष्ट्रीय कुर्मी समाज के अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन में मंत्री बनने के बाद प्रथम बार रुनाहा पहुचे जहां कुर्मी समाज ने उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए उनके साथ महुगंज के विधायक प्रदीप पटेल बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी विशेष अथिति के रूप में उपस्थित हुए गौर समाज के संगठन द्वारा कुर्मी गौर समाज के मंत्री व विधायक बनने पर रुनाहा में सम्मान समारोह का आयोजन गौर धर्मशाला में हुआ जिसमे सभी समाज जन ने एसआर पेट्रोल पंप पर पंप संचालक भगवान सिंह हेमंत गौर ने पेट्रोल पंप पर शाल श्रीफ़ल से स्वागत किया उसके बाद मंत्री रामखिलावन पटेल का काफिला गौर धर्मशाला पहुँचा वहां भी मंत्री का स्वागत डोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ यहां भी पुष्प मालाओ व शाल श्रीफ़ल से भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री ने कुर्मी गौर समाज को संबोधित किया एवं गौर धर्मशाला में सीमेंट कंक्रीट टाइल्स लगवाने की घोषणा की वही मंत्री रामखिलावन पटेल ने भी बजट आने पर 22 लाख का सामुदायिक भवन को स्वीकृत कराने का आश्वाशन दिया एव विधायक निधि से 5 लाख नियमानुसार देने का आश्वाशन दिया जिसके बाद मंत्री और विधायक ग्राम गुनगा पहुँचे ग्राम पंचायत गुनगा में 58.28 लाख से निर्मित होने वाले मिनी खेल स्टेडियम का भूमिपूजन किया एवं महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये उत्पातों का अवलोकन किया।
0 Comments:
Post a Comment