सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- आयुष मंत्री ने ललरिया के हेल्थ एन्ड वेलनेस का वर्चुअली किया शुभारंभ।
बैरसिया।। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत सोमवार को आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ग्राम ललरिया का शुभारंभ किया विभागीय राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे आयुष स्वतंत्र प्रभार द्वारा वर्चुली ऑनलाइन शुभारंभ किया गया जिसके मंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में तकरीबन 100 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रारंभ किए गए जिसमें मंत्री द्वारा लाभार्थियों से ऑनलाइन बातचीत की गई।इस उपलक्ष पर आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ललरिया से जिला आयुष अधिकारी डॉ अंतिम नलवाया, जिला संभागीय अधिकारी डॉ कुलक्षेत्र एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ दानिश जहां ग्राम पंचायत सरपंच नारायण सिंह एवं डॉक्टर यूनुस खान मौजूद थे,जिन्होंने मंत्री से ऑनलाइन बातचीत की।
0 Comments:
Post a Comment