MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- वार्ड नंबर 1 में हो रहे विकास कार्य के लिए रामेश्वर शर्मा का गणमान्य नागरिकों ने बहुत-बहुत आभार माना
गांधीनगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक रामेश्वर शर्मा के निवास स्थान पर पहुंच कर उनका स्वागत किया गया तथा वार्ड नंबर 1 करोड़ों के चल रहे विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया माननीय विधायक ने कहा कि वार्ड क्रमांक 1 शहर का विकास के मामलों में एक नंबर वार्ड हो जाएगा तथा आप लोगों का इसी तरह का सहयोग मिलता रहा तो और भी कई विकास कार्य वार्ड नंबर 1 के गांधीनगर में शीघ्र शुरू होंगे वार्ड नंबर 1 की जनता ने माना है इतने विकास कार्य सन 1947 से लेकर अभी तक किसी के कार्यकाल में नहीं हुए हैं कितने करोड़ों के काम माननीय रामेश्वर शर्मा ने गांधीनगर में प्रारंभ कराए हैं, जिनमें एक करोड़ 94 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 40 लाख की लागत से आदर्श मार्ग, 1 करोड़ 45 लाख की लागत से व्यवसायिक परिसर का निर्माण, 75 लाख की लागत से बस स्टैंड पर व्यवसायिक परिसर, 84 लाख की लागत से झूलेलाल मार्केट रोड निर्माण सहित अनेक विकास कार्याे के लिए माननीय विधायक जी को कोटि-कोटि आभारऔर चल रहे हैं तथा कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं ऐसे विधायक का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं गणमान्य नागरिकों में पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव खूबचंद भागचंदानी पर्णकुटी परिसर के अध्यक्ष विक्रम सिंह चैहान संत रविदास सब्जी मंडी के अध्यक्ष संतोष जाटव ठेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पप्पू सोलंकी प्रकाश चंद लालवानी समीर श्रीवास्तव मनोज भूषण तुलसीराम बड़ गोतिया बबलू कुशवाहा नमन कुशवाहा काशीराम दादा अंकित शेजवार रविवार रंजीत कुशवाहा सहित वार्ड नंबर 1 के कई गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया ।
भाई साहब रामेश्वर जी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1 सच में ही वार्ड नंबर एक है जो विकास की गंगा में नहा रहा है वार्ड विकसित और विकासशील कहलायेगा भाई साहब की जय हो
ReplyDelete