AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भोपाल ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर।
विधायक रामेश्वर शर्मा दे रहे श्रद्धांजल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से घर की और निकला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,मंत्री विश्वास सारंग,विधायक रामेश्वर शर्मा भी वाहन के साथ चल रहे साथ सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद।
कुछ ही देर में सनसिटी कालोनी में स्थित घर पर पहुँचगा पार्थिव देह, सड़क मार्ग पर बड़ी सँख्या में लोग मौजूद ।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बॉडी जो है भोपाल पहुंच चुकी है एयरपोर्ट में बाहर उनका इंतजार हो रहा है यहां पर एक कैरिज तैयार किया गया है फ्लाइट डेक कैडेट है इसका इसके जरिए इनको उनके पिताजी के घर ले जाया जाएगा वहां पर लास्ट रिस्पेक्ट उनको दिए जाएंगे और कल जो है अंतिम संस्कार 11:00 बजे के करीब भोपाल में होगा आपको बता दें कि सब्जी आप देख रहे हैं कि बॉडी बाहर आ गई है ग्रुप कैप्टन बाहर आ चुका है फैमिली ऑफ डिफेंस पर्सनेल से आते हैं आपको बता दें कि इनके पिता जी के पी सिंह रिटायर हुए हैं भोपाल में हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ओल्ड एयरपोर्ट से भोपाल सनसिटी स्थित निवास ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर निवास पर दी जाएगी श्रद्धांजलि कल 17 दिसम्बर को 11:00 बजे बैरागढ़ विश्राम घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment