AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा की अनूठी पहल "जनता NOC" से जुड़े कोलार के सैकड़ों नागरिको ने दिए अमूल्य सुझाव
लोकतंत्र में जनता ही भगवान, इसलिए उनकी NOC सबसे महत्वपूर्ण - रामेश्वर शर्मा जन अवलोकन के बाद ही होगा विकास कार्य का शुभारम्भ जनता की NOC सबसे महत्वपूर्ण - रामेश्वर शर्मा हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक अनूठी पहल "जनता NOC" की शुरुआत की है विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अब यह निश्चित किया है कि हुज़ूर विधानसभा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो के शुभारंभ से पहले स्थानीय नागरिक बंधुओ द्वारा विकास कार्य का अवलोकन किया जाएगा जिसे "जनता NOC" का नाम दिया गया है ।
रविवार को पहली जनता NOC जे के अस्पताल के पास कलिया सोत नदी पर राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा नवनिर्मित पुल पर कोलार के सैकड़ों नागरिक की उपस्थिति में की गयी । इस दौरान संबंधित राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है उनके लिए ही विकास कार्य कराये जाते है इसलिए नागरिको की NOC उनके सुझाव किसी भी विकास कार्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ।
पुल का प्रवेश एक्सीडेंटल है चौड़ा होना चाहिए, फुट पाथ बनाने जैसे सुझाव नागरिको ने दिए
रविवार को जे के अस्पताल पर आयोजित जनता NOC में विधायक रामेश्वर शर्मा एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में नागरिको ने बेबाकी से अपने सुझाव दिए । इस दौरान नागरिको ने बताया कि नव निर्मित पुल के प्रवेश जे के अस्पताल के सामने का मार्ग सकरा है जो की दुर्घटना स्थल बनेगा । जिसपर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस सबन्ध में पहले भी संबंधितो को बताया गया है । शर्मा ने निर्देश दिए विभाग इसे ठीक करे, जिसपर उपस्थित कार्यपालन यंत्री अजय श्रीवास्तव ने बताया की SPA (स्कूल प्लानिंग ऑफ आर्किटेक्चर) द्वारा इसका रिप्लान बनवाया गया है जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाएगा । कुछ नागरिको ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड पर फुट पाथ बनाने की मांग रखी जिसपर विधायक शर्मा ने संबंधितो को निर्देश दिए है ।
अगली जनता NOC कुशाभाउ ठाकरे परिसर सनखेड़ी के प्रधानमंत्री आवास परिसर में
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अगली जनता NOC सनखेड़ी स्थित श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास परिसर में आयोजित की जाएगी । विधायक शर्मा ने बताया कि इस जनता NOC में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे ।
आवास मेला 26 दिसम्बर को, 10 लाख के मकान 2 लाख में
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि आगामी 26 दिसम्बर को सनखेड़ी में बन रहे प्रधानमंत्री आवासो का आवास मेला लगाया जाएगा इस आवास मेला में 10 लाख के मकान 2 लाख रुपए में दिए जाएंगे । विधिवत आवास मेला की तैयारियां की जा रही है । रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ आवास मेला की व्यवस्थाओं का अवलोकन सनखेड़ी पहुंचकर किया .
0 Comments:
Post a Comment